उज्जैन बाबा महाकाल के पुजारी के बेटे की मौत, ध्वज चल समारोह में तलवारबाजी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

1 min read

उज्जैन: Mahakal mandir pujari’s son dies मध्यप्रदेश के उज्जैन से चौंकाने वाली खबर आई है। महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी के 18 वर्षीय बेटे को साइलेंट हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई। शाम को उज्जैन महाकाल मंदिर के ध्वज चल समारोह में तलवार से प्रदर्शन किया था, और रात को घर पहुंचकर उसे घबराहट हुई थी।

Mahakal mandir pujari’s son dies जानकारी के अनुसार मयंक पिता मंगेश शर्मा 18 वर्ष निवासी भगतसिंह पार्क के सामने सिंहपुरी कक्षा 11 वीं का छात्र था। उसके पिता मंगेश शर्मा महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी हैं और मयंक भी उनके साथ पूजा पाठ का काम भी करता था। रंगपंचमी पर आयोजित महाकाल ध्वज चल समारोह में शामिल मयंक शर्मा ढोल की थाप पर बनेटी घुमा रहा था। साथियों के साथ उल्लास में मगन था, वह कुछ पल बाद ही सभी को छोड़कर चला जाएगा।

Mahakal mandir pujari’s son dies परिजनों ने बताया कि रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर में शामिल होने को लेकर मयंक में बहुत उत्साहित था। वह शाम 5 बजे ही तैयार होकर गेर में दोस्तों के साथ पहुंच गया था। महाकालेश्वर मंदिर से शुरू हुई गेर में वह पूरे समय शामिल रहा और गुदरी चौराहे पर उत्साह के साथ उसने तलवार भी घुमाई थी। गेर के बाद मयंक घर लौटा जहां उसने घबराहट होने की बात परिजनों से कही। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मंयक की मौत साइलेंट अटैक आने से हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours