पहले आओ…पहले पाओ…शुरू हुई Mahindra Scorpio N की बुकिंग

1 min read

नई दिल्ली: Mahindra Scorpio N Booking देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने एलान किया है कि नई Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) एसयूवी शनिवार, 30 जुलाई से 21,000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। पिछले महीने लॉन्च हुई Mahindra Scorpio-N SUV की महिंद्रा त्योहारी सीजन से पहले 26 सितंबर से डिलीवरी शुरू करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में नई लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के ऑटोमैटिक और ऑल-व्हील ड्राइव वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया था। कार निर्माता ने घोषणा की है कि AWD के साथ टॉप-ऑफ-द-रेंज Z8L वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 23.90 लाख होगी। जबकि इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है।

Read More: “ये कैसे नियम”, बाइक में कम पेट्रोल होने पर पुलिस ने काटी चलान, देना पड़ा भारी भरकम जुर्माना

Mahindra Scorpio N Booking बुकिंग डिटेल्स

Mahindra Scorpio-N की बुकिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 30 जुलाई सुबह 11 बजे से की जा सकती है। कार निर्माता ने यह भी एलान किया है कि नई स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकार की जाएगी। डिलीवरी की तारीख ग्राहकों द्वारा चुने गए वैरिएंट पर निर्भर करेगी। महिंद्रा ने यह भी कहा है कि ग्राहक वैरिएंट या चुने गए कलर को बदला चाहें तो वे 15 अगस्त की आधी-रात तक ऐसा कर अपनी बुकिंग में बदलाव कर सकेंगे।

Mahindra Scorpio N Booking महिंद्रा के मुताबिक Scorpio-N की 20,000 से ज्यादा यूनिट्स को दिसंबर 2022 तक रोलआउट करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, ग्राहकों के पूछताछ के रुझानों के आधार पर, कंपनी ने डिलीवरी के समय ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खता उतरने के लिए Z8 L वैरिएंट के उत्पादन को प्राथमिकता दी है।

नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पांच ट्रिम लेवल – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8 L में पेश किया गया है, जो कई वैरिएंट्स में आते हैं। महिंद्रा ने यह भी एलान किया है कि 2022 Mahindra Scorpio-N की शुरुआती कीमतें सिर्फ पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही मान्य रहेंगी। जिसके बाद कंपनी इसकी कीमतों में इजाफा कर सकती है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा ऑप्शन एमहॉक डीजल इंजन है जो 175 PS का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी शामिल हैं।

Mahindra Scorpio N Booking अपने सेगमेंट में यह पहली एसयूवी है जिसमें शिफ्ट-बाय-केबल टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे कम CO2 उत्सर्जन करने वाला वाहन भी है।

Image

कई ड्राइव मोड

ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें तो, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कई ड्राइव मोड मिलते हैं – Tarmac (टारमैक), Snow (स्नो), Mud and Desert (मड एंड डेजर्ट), 4Xplore टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प। एसयूवी को फ्रेम प्लेटफॉर्म पर थर्ड-जेनरेशन बॉडी पर बनाया गया है, जो इसे काफी मजबूती देता है और ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ-साथ हाई-स्पीड स्थिरता प्रदान करता है।

शानदार फीचर्स

Mahindra ने Bosch से AdrenoX टेक्नोलॉजी ली है और यह AdrenoX कनेक्टिविटी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों पर एक्सेस के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देता है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए, नई स्कॉर्पियो एन में 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर सिस्टम मिलते हैं।

यह AdrenoX द्वारा संचालित एक बड़े 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसे हम पहले ही नई XUV700 पर देख चुके हैं। यह एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

Image

इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी 3-पंक्तियों के लिए एयर वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी में ADAS फीचर्स नहीं होंगे, जो XUV700 में दिए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल में साइड-फेसिंग बेंच सीटों के बजाय फ्रंट-फेसिंग तीसरी पंक्ति की सीटें भी मिलेंगी।

वॉयस कमांड पर करेगी काम

अन्य फीचर्स में रिमोट इंजन स्टार्ट, AndrenoX connect (एंड्रीनोएक्स कनेक्ट) का इस्तेमाल कर तापमान नियंत्रण शामिल हैं। महिंद्रा का दावा है कि स्कॉर्पियो-एन एलेक्सा-पावर्ड व्हाट3वर्ड्स नेविगेशन सिस्टम हासिल करने वाली दुनिया की पहली एसयूवी है जो वॉयस कमांड पर काम करती है।

Image

सेफ्टी फीचर्स

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। इसकी फीचर लिस्ट में ABS के साथ EBD, मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और अन्य फीचर्स शामिल हैं।

Image

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours