महतारी वंदन योजना की अगली किस्त कल आएगी खाते में, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बड़ी जानकारी

1 min read

रायपुर: mahtari vandana yojana ki teesri kist छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को तीसरी किस्त मिलने जा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में कल यानी 1 मई तक 1 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा कि, कल माताओं को तीसरी किश्त मिलेगी, जब तक हमारी सरकार रहेगी, महिलाओं को राशि मिलती रहेगी।

Read More: Rohit Sharma birthday: 37 के हुए ‘हिटमैन’, भारतीय कप्‍तान के इन रिकॉर्ड्स का बजता है दुनिया में डंका

दूसरी किस्त कब मिली थी

mahtari vandana yojana ki teesri kist प्रदेश सरकार ने दूसरी किस्त 1 अप्रैल को देने का ऐलान किया था। हालांकि महिलाओं को खाते में 2 और 3 अप्रैल तक दूसरी किस्त पहुंच गई थी। इसका मुख्य कारण वितीय वर्ष बताया जा रहा था। इसलिए महिलाओं को 1 नहीं, 2 और 3 तारीख को पैसा मिला था।

Read More: India’s Squad For T20 World Cup 2024: भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हुआ एलान, जानें कौन IN और कौन हुआ OUT

10 मार्च को पहली किस्त दी गई

mahtari vandana yojana ki teesri kist महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने शादीशुदा महिलाओं को सरकार की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पहली क़िस्त की राशि 10 मार्च को दी गई थी।

Read More: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 7 नक्सलियों को किया ढेर

mahtari vandana yojana ki teesri kist पहली किस्त 8 मार्च को क्यों नहीं मिल पाई थी

mahtari vandana yojana ki teesri kist प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत करते हुए 10 मार्च को 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में 1000-1000 रूपए की प्रथम किस्त की राशि अंतरित की थी। महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए 57 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। प्रधानमंत्री ने कहा था कि, हमारी माताओं-बहनों को छत्तीसगढ़ सरकार नियमित रूप से हर माह 1000 रुपए की राशि देगी। उन्होंने कहा था कि, 8 मार्च को शिवरात्रि की वजह से यह कार्यक्रम नहीं किया जा सका था। इसलिए 10 मार्च को किया गया है।

Read More: नहीं बचेगी B.Ed टीचर्स की नौकरी? हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब साय सरकार ने भी ले लिया फैसला! साफ-साफ कह दी ये बात

‘मोदी की गारंटी’ को पूरा किया जा रहा है

mahtari vandana yojana ki teesri kist मुख्यमंत्री ने महतारियों के लिए लिखा था कि, ‘मोदी की गारंटी’ में किये गये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना का लभा महिलाएं ले रही हैं।

Read More: शादी वाले दिन ही दुल्हन को ऐसी हरकत करते देख लिया दूल्हे ने, कहा- मुझे छोड़ पूरा मोहल्ला रहेगा खुश, नहीं कर सकता शादी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours