हुजूर! मै बेवफा नहीं…तलाक के बाद महिला ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

1 min read

कानपुर,उत्तर प्रदेशः- woman applied for alimony: हुजूर, लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें मै बेवफा नहीं हूं। पति के अलावा किसी और पुरुष से कोई संबंध नहीं है। किसी अन्य पुरुष के बारे में कभी सोचा तक नहीं है। गुजारा भत्ता मांगने पर पति के चरित्रहीन होने का आरोप लगाने पर महिला ने अपर पारिवारिक न्यायाधीश द्वितीय के समक्ष खुद का टेस्ट कराने की अर्जी दी है। कोर्ट ने पति से जवाब मांगकर अगली सुनवाई चार जून तय की है।

 

बर्रा जरौली की महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद है। दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच महिला ने गुजारा भत्ता के लिए मुकदमा दाखिल कर दिया। सुनवाई के दौरान पति ने जवाब में पत्नी पर चरित्र हीनता और दाम्पत्य अपवित्रता का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता के मुकदमे को खारिज करने की अर्जी दी है।

woman applied for alimony: जवाब में महिला ने पारिवारिक न्यायाधीश द्वितीय के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर चरित्रहीनता के आरोप के जवाब में लाई डिटेक्टर मशीन के सामने अग्नि परीक्षा देने के लिये सहमति जताई है। महिला ने कहा कि झूठ पकड़ने वाली मशीन के सामने कहेगी कि उसने पति के अतिरिक्त किसी अन्य पुरूष के साथ संबंध नहीं बनाए हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours