बड़ी लापरवाही : समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की गई जान, चार घंटे तक परिजन करते रहे डॉक्टर का इंतजार

1 min read

बीजापुर,छत्तीसगढ़ : Man Dies Due To Late Arrival Of Doctor छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जिला अस्पताल में एक युवक को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से जान चली गई है। जिसके बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इतना ही नहीं अस्पताल प्रंबधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। परिजनों ने पुलिस में इस मामले की लिखित शिकायत की है।

Man Dies Due To Late Arrival Of Doctor दरअसल, बुधवार की सुबह युवक मनीष साहु उर्फ़ बबलू की तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक डाक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी डाक्टर अस्पताल नहीं पहुंचा था। ओपीडी में सुबह 8 बजे पर्ची परिजनों द्वारा बना ली गई थी, लेकिन चिकित्सक के इंतजार में बीमार युवक मनीष साहु (35 ) की हालत बिगड़ते चली गई। इलाज के अभाव में युवक की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल की लापरवाही से गुस्साए परिजनों के साथ कुछ युवकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल में डाक्टर व कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे।

Man Dies Due To Late Arrival Of Doctor

Man Dies Due To Late Arrival Of Doctor दोपहर 3 बजे तक परिजनों ने अस्पताल परिसर के सामने कार्रवाई की मांग करते रहे। मामला शांत न होने पर तहसीलदार व टीआई एस आर यादव पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। प्रशासनिक अफसर द्वारा आश्वासन की बात पर मामला शांत हुआ। जिसके बाद परिजनों के द्वारा लापरवाह बरतने वाले डाक्टर व अन्य कर्मचारी पर थाने में एफआईआर दर्ज कराने लिखित में शिकायत की है। इस मामले में सिविल सर्जन यशवंत ध्रुव का कहना है कि अस्पताल में डाक्टरों का आने का समय 9 बजे का है। ड्यूटी पर तैनात अन्य स्टाफ द्वारा आपातकालीन कक्ष में मरीज को भेजना था जिसमें चूक हुई। तीन दिन में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

भाजपाइयों ने विधायक व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

जिला अस्पताल में अव्यवस्था व डाक्टरों की लापरवाही पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विधायक व प्रशासन का पुतला जलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में घोर अव्यवस्था है। डाक्टर्स समय पर नहीं पहुंचते है। मरीजों की सही देखभाल नहीं होती है। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा संबंध में बीजापुर बंद करने लिये व्यापारी संघ से समर्थन मांगा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours