दुश्मनी में बदली इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती : युवक ने कोचिंग के लिए कोटा गई बिलासपुर की छात्रा को उतारा मौत के घाट

1 min read

बिलासपुरः-Man killed a student of Bilaspur बिलासपुर की 17 साल की स्टूडेंट की राजस्थान के कोटा में अपहरण कर हत्या कर दी गई. छात्रा कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी. एक माह पहले ही उसने एडमिशन लिया था. वह तीन दिन से लापता थी. फिर उसका शव कोटा डैम के पास जंगल में मिला. छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी. युवक तीन दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया. युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि 6 जून की सुबह कोचिंग जाने के लिए हॉस्टल से निकली छात्रा कोचिंग के बाद वापस हॉस्टल नहीं लौटी. इसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें सामने आया कि छात्रा एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर गई है.

गुजरात से मिलने कोटा आया दोस्त

दरअसल, सीसीटीवी के मुताबिक 6 जून को कोचिंग के बाद छात्रा एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर रावतभाटा रोड की तरफ जाती हुई दिखाई दी. पुलिस ने इसके बाद छात्रा के लोकेशन के आधार पर जंगल को खंगाला जहां से उसका शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक छात्रा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं.

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतका कोचिंग छात्रा की सोशल मीडिया पर गुजरात के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी जिसके बाद वह छात्रा से मिलने 4 जून को युवक गुजरात से कोटा आया और एक होटल में ठहरा हुआ था. वहीं कोटा पहुंचने पर उसने छात्रा से मुलाकात की और दोनों 6 जून को घूमने के लिए रावतभाटा रोड़ पर गए थे.

बीमार मां की देखभाल के लिए डॉक्टर बनना चाहती थी

Man killed a student of Bilaspur छात्रा के मामा ने बताया कि भांजी पढ़ाई में होनहार थी. जब वह सात साल की थी, तब उसकी मां न की तबीयत खराब हो गई थी. उस समय पता चला कि उसे किडनी की बीमारी है. तब से उनका डायलिसिस चल रहा है. अपनी मां की तकलीफ को देखकर वह उनका इलाज और देखभाल करने के लिए डॉक्टर बनना चाहती थी. इसलिए, पिता ने उसकी मेहनत व लगन को देखकर कोटा में दाखिला दिलाया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours