महज 1 मिनट 25 सेकेंड में हाथ से ताेड़ डाले 211 नारियल, इस शख्स ने कर दिया कमाल- देखें Video

1 min read

बहराइच,उत्तर प्रदेशः- man made a record of breaking the coconut नारियल को छीलना या तोड़ना सभी के लिए कठिन होता है। बहुत कम ही लोग होते हैं जो आसानी से नारियल को छील या तोड़ लेते हैं, लेकिन आपके सामने कोई ऐसा शख्स आ जाए जो आसानी से चंद मिनटों में एक साथ सैकड़ों नारियल तोड़ देता हो तो निश्चित तौर पर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही नजारा रविवार को बहराइस के इंदिरा स्टेडियम में देखने को मिला। यहां नेपाल सीमा से सटे मिहींपुरवा इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र राजभर ने एक मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल तोड़ दिए। उनका सपना है कि दो मिनट में 251 नारियल तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाते हुए देश का नाम रोशन करेंगे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

लॉकडाउन के दौरान एक मिनट में 150 नारियल तोड़े

man made a record of breaking the coconut धर्मेंद्र ने बताया कि रोहतक में मजदूरी करने के दौरान उन्होंने देखा कि नारियल तोड़कर लोगों ने रिकार्ड बनाया। उसके बाद वहीं से यह ललक उनके मन में भी उठी और वे प्रयास करने लगे। लाकडाउन के दौरान उन्होंने रोहतक में एक मिनट में 150 नारियल तोड़े। लोगों की वाहवाही ने उनका हौसला बढ़ाया और वे लगातार प्रयास करते रहे। इसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने एक मिनट 25 सेकेंड में 195 नारियल तोड़ दिए। लोगों की सराहना से उन्हें बल मिलता गया और उनके मन में कम समय में सबसे ज्यादा नारियल हाथ से तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाने व देश का नाम रोशन करने का जज्बा बढ़ता गया।

मजदूरी के साथ की नारियल तोड़ने की प्रैक्टिस

man made a record of breaking the coconut धर्मेंद्र बताते हैं कि वे मजदूरी करने के साथ-साथ नारियल तोड़ने की प्रैक्टिस भी करते रहे। उसी का नतीजा है कि उन्होंने बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में जब एक मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल तोड़ा तो लोग काैतूहल व आश्चर्य से उन्हें देखते रह गए।

man made a record of breaking the coconut

स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों की भीड़ ने जब तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया तो वे फूले नहीं समाए। इस दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि सिर से भी नारियल तोड़ने का रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही केरल में वे सिर से 120 नारियल तोड़ने का प्रयास करेंगे। धर्मेंद्र के इस जज्बे को देखकर स्टेडियम में मौजूद विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 2100, महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महराज ने 1100, मनोज गुप्त ने 500 व डीएम डा. दिनेश चंद्र ने रायफल क्लब की ओर से 11,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

man made a record of breaking the coconut

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours