70000 रुपए में युवती को खरीदकर बनाया पत्नी, एक ही महीने में कर दी ऐसी हालत कि देखकर कांप उठेगी रूह

1 min read

नई दिल्ली: Man Purchase Girl on 70000 दिल्ली के रहने वाले ए अमन ने 70,000 रुपये में बिहार की राजधानी पटना से अपने लिए पत्नी को खरीदा था। फिर कुछ महीनों बाद पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी और उसका शव जंगल में फेंक दिया। शख्स का दावा है कि उसकी पत्नी अक्सर बिना बताए महीनों तक घर से भाग जाती थी। उसके ‘व्यवहार’ से तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी पति धर्मवीर और हत्या में उसकी मदद करने वाले दो अन्य लोगों अरुण और सत्यवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: सदन में राहुल गांधी की पप्पी…महिला IAS ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?

Man Purchase Girl on 70000 पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि 05 अगस्त को फतेहपुर बेरी में झील खुर्द सीमा के पास जंगल में एक महिला का शव मिलने के संबंध में एक एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के जरिए से शनिवार देर रात करीब 1.40 बजे एक ऑटोरिक्शा की गतिविधि संदिग्ध पाई गई।

Read More: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, शिखर धवन की एशिया कप 2023 में हुई एंट्री, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

Man Purchase Girl on 70000 ऐसे पकड़े गए आरोपी

Man Purchase Girl on 70000 ऑटोरिक्शा के रूट का पता लगाया गया और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान की गई। डीसीपी ने बताया कि छतरपुर निवासी इसके चालक अरुण को गदाईपुर बैंड रोड के पास से पकड़ लिया गया। अरुण ने मृतक की पहचान धर्मवीर की पत्नी स्वीटी के रूप में की है। पुलिस अधिकारी ने कहा, उसने कबूल किया कि उसने और उसके बहनोई नांगलोई निवासी धर्मवीर और सत्यवान ने हरियाणा सीमा के पास गला घोंटकर स्वीटी की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।

Man Purchase Girl on 70000 उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह इलाके की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ था और आरोपी ने अपराध को अंजाम देने और शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल को चुना था। अरुण ने कहा कि धर्मवीर अपनी पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं था क्योंकि वह अक्सर बिना बताए महीनों के लिए घर से भाग जाती थी।

Read More: World Cup 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, भारत-पाकिस्तान समेत इन 9 मैचों के समय और तारीख बदले

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours