रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में ये पहला ऐसा चुनाव होगा, जब छॉलीवुड के दो स्टार आमने-सामने होंगे। छतीसगढ़िया फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने कुछ महीने पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। चर्चा है कि धरसींवा से उनका टिकट फाइनल है। इलाके में उन्होंने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। इधर आज शाम छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर मनमोहन सिंह ठाकुर ने ऐलान कर दिया है कि वे अनुज शर्मा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। चाहे निर्दलीय ही क्यों न हो? उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक ‘विलेन’ एक ‘हीरो’ के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।
CG Vidhansabha Chunav 2023 मनमोहन सिंह ठाकुर चैलेंज करते हुए कहते हैं कि रील लाइफ हीरो कितने नकली है, वे जनता को बताएंगे। गब्बर और गिरधारी पांडे के नाम से मशहूर मनमोहन सिंह ठाकुर के इस चैलेंज को लेकर पद्मश्री एक्टर अनुज शर्मा से जब एनपीजी ने बात की, तो उन्होंने सिर्फ ‘नो कमेंट’ कहा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर एक्टर अनुज शर्मा और मनमोहन सिंह ठाकुर दोनों पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिनमें ‘मोर छइयां भुइंयां’, ‘झन भूलौ मां-बाप ल’, ‘तहूं दीवाना-महूं दीवाना’ और ‘टूरी नंबर वन’ शामिल है। इन पांचों ही फिल्मों में अनुज शर्मा हीरो और मनमोहन सिंह ठाकुर विलेन की भूमिका में नजर आए हैं