रायपुर : इन रास्तों पर निकलना मना है…राजधानी में वाहन चालक आज ध्यान रखें, ये छह रास्ते रहेंगे बंद, जाना हो तो ये हैं विकल्प

1 min read

रायपुर Many roads closed in Raipur । PSC के कथित घोटाले को लेकर भाजयुमो कल बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी प्रदर्शन का नेतृत्व करने आ रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सप्रे शाला के सामने सभा के रैली के रूप में सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे। इस प्रदर्शन में भाजयुमो के पदाधिकारी के अलावे दिग्गज भाजपा नेता भी शामिल होंगे। भाजयुमों के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगायी है। इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल, डायवर्सन एवं प्रतिबंधित मार्ग निम्नानुसार रहेगा।

प्रतिबंधित मार्ग

  1. Many roads closed in Raipur महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
  2. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
  3. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
  4. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
  5. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
  6. बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।

वाहन चालक इन मार्गों का कर सकते हैं उपयोग

  1. Many roads closed in Raipur महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक – शास्त्री चौक – खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
  2. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक:- बुढ़ेश्वर चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।
  3. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
  4. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

Many roads closed in Raipur प्रदर्शन स्थल में आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था।

 

  • दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक – रायपुरा- कुशालपुर- भाटा गांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • Many roads closed in Raipur कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक:- पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • बलौदा बाजार की ओर से आने वाले:- विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड – शास्त्री चौक – महिला थाना चौक – कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours