शादी के 15 साल बाद भी मां नहीं बनी विवाहिता, ससुराल वालों ने खिला दिया ज़हर

1 min read

कौशांबी (यूपी): Married woman poisoned शादी के बाद 15 साल तक मां नहीं बनना ही महिला की जान के लिए भारी पड़ गया. आरोप है कि पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने महिला को ज़हर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शादी के 15 साल बाद भी बच्‍चा नहीं होने पर एक महिला को कथित तौर पर उसके पति समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा जहर खिलाकर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Married woman poisoned पुलिस के अनुसार घटना जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम मई का पूरा गांव की है. पुलिस को दी गई तहरीर में जिले के सैनी थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी गौस अहमद ने कहा कि उसकी बहन सालिया बेगम (33) की शादी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ‘निजाम मई का पूरा’ गांव निवासी फिरोज अहमद के साथ 15 साल पहले हुई थी.

Married woman poisoned उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन के बच्चा नहीं होने पर ससुराली जन आए दिन उत्पीड़न करते थे और रविवार की रात को फिर से विवाद हुआ. तहरीर के अनुसार सालिया बेगम ने अपने मायके में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे जहर खिला दिया है. सूचना पर जब वह अपनी बहन की ससुराल पहुंचा तो गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Married woman poisoned अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि गौस अहमद की तहरीर पर सालिया बेगम के पति फिरोज समेत पांच लोगों के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. एएसपी ने बताया कि जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours