इंदौर पहुंचे रायपुर महापौर एजाज ढेबर, रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 लाने की तैयारी

1 min read

[lwptoc]

इंदौर: mayor ejaz dhebar reached indore:स्वच्छता में लगातार बाजी मारने वाला इंदौर अब एक मॉडल के रूप में देश भर के छोटे-बड़े शहरों के लिए प्रेरणा का काम कर रहा. कई शहर सरकारें इस मॉडल को स्टडी कर अपनी रैंकिग सुधारने का काम कर रही हैं. इसे के तहत बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की टीम इंदौर पहुंची. टीम में रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ सभापति प्रमोद दुबे के अलावा पक्ष विपक्ष के पार्षद और अधिरारी शामिल रहे.

भोजपुरी एक्ट्रेस Namrita Malla ने समंदर में लगाई आग; तस्वीरें देख लोगों ने कही ऐसी बात

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

राजबाड़ा पर मां देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ टीम ने दौरे की शुरुआत की. कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ डेलिगेशन को एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक लेकर आए. उसके बाद टीम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, ट्रेंचिंग ग्राउंड, एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी गैस प्लांट के साथ ही एसटीपी प्लांट का विजिट किया. इस दौरान इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी भी दी.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

इंदौर के लोग जागरुक

mayor ejaz dhebar reached indore: रायपुर नगर नगम की टीम इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. महापौर एजाज ने कहा रायपुर में जागरूकता की कमी है. इंदौर के लोग जागरूक है, जिसके वजह से पिछले 5 सालों से स्वच्छता में नंबर वन है और हम नौवें स्थान पर हैं. सीखने के बाद प्रयास करेंगे कि पहले स्थान पर रायपुर का नाम आए.

स्कूल में दरिंदगी : शख्स ने उतारे लड़कियों के कपड़े, फिर क्लास में की ऐसी हरकत

मध्य प्रदेश हमारा बड़ा भाई

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वैसे भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पहले साथ थे इसलिए हम मध्य प्रदेश को अपना बड़ा भाई मानते हैं और छत्तीसगढ़ छोटा भाई है. आज हम राजनीति से ऊपर उठकर बड़े भाई से कुछ सीखने आए हैं. यहां से हम कुछ सीखेंगे और गोबर का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ ने कितना बेहतर किया यह इंदौर को सिखाएंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours