बड़ी खबर : प्रदेश में 2 दिन बंद रहेगी मीट-मटन और मछली की दुकानें, आदेश जारी

1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेशः-mutton and fish shops will closed  मध्यप्रदेश के कई शहरों में दो दिन तक मीट-मटन और मछली की दुकानें बंद रहेगी, इस संबंध में नगर निगम द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, राजधानी भोपाल में भी दो दिनों तक ये दुकानें बंद रहेगी, इस दौरान अगर किसी ने मीट-मटन और मछली की दुकानें खोली तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

mutton and fish shops will closed जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में दो दिन यानी 25 और 30 नवंबर को मीट-मटन और मछली की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है, इस दौरान किसी ने दुकान खोलकर मांस का विक्रय किया तो उस पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका जिम्मेदार खुद विक्रेता रहेगा।

mutton and fish shops will closed

mutton and fish shops will closed बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को संतश्री टीएल वासवानी के 143 वें जन्मदिवस ‘अंतरर्राष्ट्रीय निरामिस आहार/पशु अधिकारी दिवस’ के कारण में संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ 30 नवंबर को संतश्री जिन तरण-तारण जयंती के अवसर पर संपूर्ण भोपाल शहर में मांस विक्रय की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी जाएगी।

mutton and fish shops will closed इस प्रकार प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई व्यक्ति उक्त क्षेत्रों में मीट-मटन बेचता नजर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours