MI vs SRH: मैच की पूरी कहानी, तस्वीरों की जुबानी

सनराइजर्स हैदराबाद का कमजोर मिडल ऑर्डर आज फिर सामने आया। टीम के पास मिडल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर में ताबड़तोड़ करने वाले बल्लेबाज नहीं हैं और यह कमी आज फिर जाहिर हो गई। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

रोहित शर्मा ने जब शारजाह के मैदान पर पहले बल्लेबाजी चुनी तो सब हैरान थे। लग रहा था कि आखिर जिस मैदान पर 224 रन का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाता है आखिर उस पर कप्तान ने ऐसा फैसला क्यों किया। लेकिन अंत में उसके गेंदबाजों ने 208 के स्कोर को आसानी से बचा लिया।

IPL 2020: डेविड वॉर्नर का प्रयास नहीं आया काम, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद का कमजोर मिडल ऑर्डर आज फिर सामने आया। टीम के पास मिडल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर में ताबड़तोड़ करने वाले बल्लेबाज नहीं हैं और यह कमी आज फिर जाहिर हो गई। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

रोहित पहले ही ओवर में आउट
रोहित पहले ही ओवर में आउट

रोहित शर्मा ने संदीप शर्मा की गेंद पर सिक्स लगाया लेकिन उसी ओवर में विकेट के पीछे लपके गए। गेंद इतनी अच्छी नहीं थी। ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को रोहित ने ड्राइव करने की कोशिश की। अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया लेकिन विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो आश्वस्त थे। सनराइजर्स ने तीसरे अंपायर के पास जाने का फैसला किया। रीव्यू में साफ हुआ कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई है।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

सूर्यकुमार यादव और डि कॉक ने संभाला
सूर्यकुमार यादव और डि कॉक ने संभाला

इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे सिद्धार्थ कौल महंगे साबित हुए। उनके पहले ही ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने चार चौके लगाए। इसमें से तीन सूर्यकुमार यादव ने लगाए। यादव और डि कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 5 ओवर में 42 रन जोड़े। यादव अनलकी रहे कि वह एक खराब गेंद को सीधा शॉर्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

डि कॉक की फिफ्टी, किशन की उपयोगी पारी
डि कॉक की फिफ्टी, किशन की उपयोगी पारी

यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर क्रीज पर डि कॉक का साथ देने आए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के हीरो रहे इशान किशन। बाएं हाथ के दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे। इस बीच डि कॉक ने अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की। इस बीच किशन ने भी अच्छे शॉट लगाए। दोनों ने 7.1 ओवर में ही 78 रन जोड़ डाले। डि कॉक को हालांकि अपनी पारी के दौरान जीवनदान मिले जिसका फायदा उन्होंने पूरा उठाया। आखिर में उन्हें राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। डि कॉक ने 39 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

पांडे का शानदार कैच और किशन आउट
पांडे का शानदार कैच और किशन आउट

मनीष पांडे ने शानदार कैच लपककर किशन की पारी का अंत किया। किशन ने गेंद को लॉन्ग ऑन पर हवा में खेला। पांडे ने हवा में पूरी तरह छलांग लगाकर शानदार कैच किया। पांडे ने एक कैच छोड़ा था और उसकी भरपाई कर दी।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

हार्दिक पंड्या और पोलार्ड ने बढ़ाई रफ्तार
हार्दिक पंड्या और पोलार्ड ने बढ़ाई रफ्तार

हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड ने मुंबई की रनगति बढ़ाने का काम किया। दोनों ने अच्छे शॉट लगाए। पंड्या 19 गेंद पर 28 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। यॉर्कर पर उन्होंने शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके पैर से लगकर विकेटों से जा टकराई। वहीं पोलार्ड ने 13 गेंद पर 25 रन बनाए।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

क्रुणाल पंड्या का दम
क्रुणाल पंड्या का दम

ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स 200 से पहले मुंबई को रोक लेगा। लेकिन क्रुणाल पंड्या ने आखिरी चार गेंदों पर कमाल कर दिया। उन्होंने इन चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से स्कोर 208 तक पहुंचा।

​हैदराबाद की सधी शुरुआत, बोल्ट ने दिया पहला झटका
​हैदराबाद की सधी शुरुआत, बोल्ट ने दिया पहला झटका

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने 4 ओवरों में स्कोर को 34 तक पहुंचाया। बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स को पहला झटका दिया। बेयरस्टो स्लो बाउंसर को पुल करने गए लेकिन टाइम नहीं कर पाए और हार्दिक पंड्या ने उनका आसान सा कैच लपका।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

पांडे ने संभाला मोर्चा
पांडे ने संभाला मोर्चा

पांडे कप्तान का साथ देने आए। उन्होंने खूबसूरत क्रिकेट शॉट खेले। दोनों ने 63 रन जोड़े। पांडे रनगति बढ़ाने के प्रयास में जेम्स पैटिनसन का शिकार बने। जब पांडे आउट हुए तो स्कोर 9.5 ओवर में 95 रन था। सनराइजर्स ने 11वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

वॉर्नर आउट, इशान किशन की धांसू फील्डिंग
वॉर्नर आउट, इशान किशन की धांसू फील्डिंग

सनराइजर्स की उम्मीदें अब सिर्फ डेविड वॉर्नर पर टिकीं थीं। वॉर्नर अच्छी बल्लेबाजी तो कर रहे थे लेकिन उनके साथ कोई बल्लेबाज टिक नहीं रहा था। इसके अलावा सनराइजर्स की बैटिंग में मिडल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर में अनुभव की कमी थी। इतना ही नहीं टीम के पास कोई फिनिशर भी नहीं है। ऐसे में वॉर्नर ने जेम्स पैटिनसन की बाहर जाती गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलना चाहा। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गई। किशन ने हवा में तैरते हुए गेंद को कैच किया। यहां उनके विकेटकीपिंग स्किल काम आए।

(फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours