कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिहान ढाबा का फीता काटकर किया शुभारंभ

1 min read

बलरामपुरः- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, गुरुवा एवं बाड़ी के तहत् आदर्श गौठान बसंतपुर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु गौठान परिसर में स्थापित बिहान ढ़ाबा का स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, गुरुवा एवं बाड़ी के तहत्
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ढाबा संचालन महत्वपूर्ण पहल है, इससे महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव, पाठ्य पुस्तक निगम के सदस्य  जय प्रकाश जायसवाल, खलील अहमद, गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  रामनारायण जगते, सरपंच रामवृक्ष जगते, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा, खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours