Chhattisgarh: सरकारी नंबर वाली गाड़ी में पहुंचा शख्स, बोला- मैं मंत्री का पीए हूं, ग्रामीणों से ठग लिए रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

रघुनाथनगर. Minister fake PA arrested: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने मंत्री का पीए बनकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निजी कार पर लगाए गए फर्जी सरकारी नंबर से वह शक के घेरे में आ गया व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने एक ग्रामीण से सीसी रोड के नाम पर 25 हजार रुपए ठग लिए थे। आरोपी सिर्फ बलरामपुर जिले ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी नौकरी, ट्रांसफर कराने के नाम पर भी ठगी कर चुका है। वह अधिकारियों को भी झांसे में लेकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाता था। आरोपी से नकद रकम व 2 कार भी जब्त की गई है। इन दोनों वाहनों में उसने फर्जी सरकारी नंबर लगा रखा था।

जहां भी जाता, रेस्ट हाउस में ठहरता

Minister fake PA arrested : रघुनाथनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर है। वह कुछ इस तरह के रूतबे में रहता था कि अधिकारियों को भी झांसे में लेकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ बलरामपुर जिले बल्कि कोरबा, जशपुर, बिलासपुर व अन्य जिलों में भी सरकारी नौकरी व ट्रांसफर के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। साथ ही वह जहां भी जाता था, वहां के अफसरों को भी खुद को मंत्री का पीए बताकर झांसे में ले लेता था। इसके बाद वह रेस्ट हाउस में रूकने सहित अन्य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ लेता था।

भाई भी हो चुका है ठगी के आरोप में गिरफ्तार

Minister fake PA arrested: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी जान पहचान रिटायर्ड शिक्षक से पिछले 6 वर्षों से थी। इस पूरे मामले में दिलचस्प वाकया यह भी है कि आरोपी ने 6 साल पहले रिटायर्ड शिक्षक की बहू को नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए और नौकरी नहीं लगने पर पैसे लौटा दिए थे। इधर मामले का खुलासा करते हुए वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के भाई रविकांत तिवारी को एक वर्ष पूर्व बिलासपुर पुलिस ने फर्जी अधिकारी बन लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। अब पुलिस आरोपी के पास से बरामद सरकारी नंबरों से रजिस्टर्ड दो कारों के संबंध में पतासाजी कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours