रायपुर: Misbehave with Radhika Khera ‘मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है।’ रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में ये बात पार्टी की नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कही।
Misbehave with Radhika Khera दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद की खबर है। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर नेताओं में विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर बहस शुरू हुई। तू-तू, मैं-मैं इस कदर बढ़ी की राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी।
Read More: कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा; पत्र भेजकर बताई वजह
Misbehave with Radhika Khera नेताओं की बदसलूकी का वीडियो बनाया
Misbehave with Radhika Khera कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जब राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं।
भूपेश बघेल तक पहुंची बात (Misbehave with Radhika Khera)
Misbehave with Radhika Khera राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने संगठन के बड़े नेताओं को भी इस मामले की जानकारी दी है। खबर है कि भूपेश बघेल तक भी इस मामले की शिकायत पहुंची है। राधिका ने भी दिल्ली में AICC के नेताओं को छत्तीसगढ़ में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है।
राधिका बोलीं- करूंगी खुलासा (Misbehave with Radhika Khera)
Misbehave with Radhika Khera सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने अकाउंट पर राधिका ने इस विवाद के फौरन बाद एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा।
बीजेपी नेता ने भी किया पोस्ट
Misbehave with Radhika Khera मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा है कि पीसीसी दफ्तर जौनपुरिया सुशील की गुंडागर्दी, महिला नेत्री के साथ की अश्लील हरकत?…हे राधिका…हे राधे! छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की पीठ पीछे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही दो प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।