रायपुर : टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर थाने के सामने से फरार बदमाश गिरफ्तार, खुद का बनवाया था वीडियो

1 min read

रायपुर। Miscreant absconding with bike arrested  रायपुर में टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार हो जाने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 12 अप्रैल का है, जब तेलीबांधा थाने के सामने आोरपी ने पहले तो टेस्ट ड्राइवर का वीडियो बनवाया, फिर अपना मोबाइल बाइक मालिक के पास ही छोड़कर फरार हो गया।

Miscreant absconding with bike arrested

Miscreant absconding with bike arrested बाइक लेकर फरार होने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी रंजीत सोनी बाइक मालिक हिमांचल भगत को चकमा देकर रायगढ़ भाग गया था। पीड़ित हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी का छात्र है, जिसने अपनी बाइक बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसकी घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बाइक बरामद कर ली गई है।

अकेले टेस्ट ड्राइव करने की बात कही

Miscreant absconding with bike arrested तेलीबांधा थाने में हिमांचल भगत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने ओएलएक्स में रेसिंग बाइक डेढ़ लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसके बाद विज्ञापन में दिए गए नंबर के आधार पर रंजीत ने हिमांचल से बाइक खरीदने की इच्छा व्यक्त करते हुए तेलीबांधा थाने के सामने बुलाया। इसके बाद कथित तौर पर बाइक खरीदने पहुंचा युवक हिमांचल के साथ उसकी बाइक में बैठकर एक चक्कर लगाया। इसके बाद उसने हिमांचल को बाइक अकेले टेस्ट ड्राइव करने की बात कहते हुए बाइक की चाबी मांगी।

आरोपी रंजीत सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Miscreant absconding with bike arrested तब हिमांचल ने उसे बाइक देने से इनकार किया तो, उसने उसे कहा की मेरा मोबाइल आपके पास है, आप उसमें मेरा बाइक चलाते वीडियो बनाइए मैं आपकी बाइक लेकर कहीं भागूंगा नहीं। हिमांचल उस युवक के झांसे में आकर उसके मोबाइल से वीडियो बनाने लगा और रंजीत बाइक लेकर मरीन ड्राइव के रास्ते फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू कर आरोपित को पकड़ा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours