विधायक शैलेष पांडेय ने कार्यपालन अभियंता और ठेकेदार को लगाई जमकर फटकार, देखते रह गए लोग, जानिए क्या थी वजह

1 min read

बिलासपुर। MLA Shailesh Pandey: विधायक शैलेष पांडेय ने बुधवार को अरपा नदी में निर्माणाधीन राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना शिव घाट और पचरी घाट में बैराजों का निरीक्षण किया। विगत डेढ़ माह से कार्य नहीं चलने से विधायक ने कार्यपालन अभियंता और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि 3 दिन के भीतर यदि कार्य शुरू नहीं हुए तो अधिकारियों और ठेकेदार के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अरपा के दो बैराज स्वीकृत

MLA Shailesh Pandey: ज्ञात हो कि बिलासपुर की जीवन दायिनी नदी अरपा में चल रहे बैराज निर्माण बनने के बाद बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट खत्म हो जाएगा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अरपा के दो बैराज स्वीकृत किये गए है। बिलासपुर के अरपा नदी में दोनों बैराज शिव घाट और पचरी घाट निर्माणाधीन है। जिससे बिलासपुर की अरपा 12 महीने पानी से भरी रहेगी और बिलासपुर का जल स्तर भी अच्छा बना रहेगा जिससे जनता को विशेष रूप से गर्मी में कोई दिक्कत नही आएगी। शासन की ओर से 100 करोड़ की लागत से दो बैराज बनाए जा रहे हैं।

शिवघाट बैराज में बन रहे 24 गेट

MLA Shailesh Pandey: शिव घाट बैराज में 24 गेट बनाये जा रहे हैं। बैराज की लंबाई 334 मीटर, ऊंचाई 3.5 मीटर एवं चौड़ाई 7.5 मीटर है। वहीं दूसरी ओर पचरीघाट में 20 गेट निर्माणाधीन है, जिसकी लंबाई 278 मीटर, चौड़ाई 7.5 मीटर है। निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता जे आर भगत, मुख्य अभियंता ए. सी सोमवार, कार्यपालन अभियंता डी जायसवाल, एसडीओ के के सिंह, पार्षद शहजादी कुरैशी, भरत कश्यप, रामा बघेल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता बंटी, सुबोध केसरी, अजरा खान, श्याम लाल चंदानी, सुभाष ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष थावरानी, आशा सिंह, अनुराधा राव, अजय काले, सुदेश नंदिनी, नीरज खटीक, शुभम पानीकर, उमेश वर्मा, कप्तान खान, आदर्श पवार, रेहान रजा उपस्थित रहे।

MLA Shailesh Pandey:

MLA Shailesh Pandey: विधायक ने कहा कि यह परियोजना केवल 100 करोड रुपए की नहीं है, बल्कि बिलासपुर की जनता का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए हमें तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि दो बैराज बनाए जाने की स्वीकृति उपरांत निर्माण चल रहा है, इसमें से एक शिवघाट और दूसरा पचरीघाट में बैराज निर्माण का कार्य चल रहा है। बैराज का कई बार निरिक्षण कर अधिकारियों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। अरपा में पानी साल भर रोका जा सकेगा और बिलासपुर शहर के साथ अंचल के लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा।

MLA Shailesh Pandey

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours