जशपुर-MLA Vinay Bhagat flagged off विधायक जशपुर विनय भगत ने आज विकासखंड पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करके मेडिकल स्टोर संचालक से दवाईयों की मांग एवं विक्रय के संबंध में जानकारी ली।
मेडिकल संचालक ने बताया कि वर्तमान में दवाईयों की बेहतर बिक्री हो रही है एवं जेनेरिक दवाईयों की जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विधायक श्री भगतन ने मेडिकल स्टोर में सभी जेनेरिक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए मेडिकल संचालक को ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर श्री सूरज चौरसिया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।