Raipur DKS Hospital: अब अस्पताल मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे नर्स, पकड़े गए ​तो होगी कार्रवाई

1 min read

रायपुर: Raipur DKS Hospital प्रदेश के डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल अब नर्स के वीडियो मामले के बाद सख्त हो गया है। अब सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में ड्यूटी करने वाली नसें अब वार्डों के भीतर भी मोबाइल फोन नहीं लेकर जा सकेंगी। इसके साथ ही अब अस्पताल परिसर में वीडियो और फोटोग्राफी करने पर भी बनाना प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा। बतादें कि नर्सों के द्वारा ऑपरेशन वार्ड के भीतर वीडियो बनाने के बाद प्रबंधन इसके अलावा नए नियम बनाकर एक्शन लेने की तैयारी में है।

Raipur DKS Hospital बतादें कि डीकेएस अस्पताल में काम करने वाली तीन नर्सों के वीडियो वायरल होने के बाद सबसे पहले प्रबंधन ने तीनों को नौकरी से निकालते हुए कड़ी कार्रवाई की है। वह तीनों नर्स अस्पताल में दैनिक वेतन भत्ते पर कार्य कार्य कर रही थी। अब अस्पताल प्रबंधन ड्यूटी के दौरान मोबाइल के उपयोग पर सख्ती बरतने की तैयारी में जुट गया है। वहीं इस मामले को लेकर अब अस्पताल की अधीक्षक डॉ.शिप्रा शर्मा ने कहा कि मोबाइल का अनावश्यक उपयोग रोकने के लिए सख्त नियम बनाया जाएगा और इसका आदेश भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिससे की आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियां दोबारा न दोहराई जा सके।

खबरें यह है कि डीकेएस प्रबंधन बहुत जल्द अस्पताल परिसर के अंदर भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगाने जा रहा है। इस प्रतिबंध के साथ ड्यूटी पर तैनात सभी गार्ड भी अब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगें। अब यह नियम अस्पताल के सभी प्रबंधन पर भी लागू किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सिर्फ एमरजेंसी पर ही मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा, ड्यूटी के दौरान मोबाइल का बेवजह इस्तेमाल अब वर्जित किया जा सकता है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours