शासकीय हाई स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़, जिला कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

1 min read

बालोद: Molestation with Girl Student कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरूर विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मोखा में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान में लिया और जांच समिति गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

Molestation with Girl Student जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुरूर, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुरूर और तहसीलदार गुरूर की गठित जांच समिति द्वारा आज प्रातः 10.30 बजे शासकीय हाईस्कूल मोखा में जाॅच की गई। उन्होंने बताया कि जाॅच में छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं के बयान लिए गए, जिसमें व्याख्याता (एल.बी.) कैलाश कुमार साहू को प्रथम दृष्टया छेड़छाड़ का दोषी पाया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी व्याख्याता के निलंबन की कार्रवाई हेतु संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर को पत्र लिखा गया।

उन्होेंने बताया कि संस्था के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं को इस घटना की जानकारी होने के उपरांत भी उच्च कार्यालय को जानकारी नहीं दिए जाने के कारण संस्था के प्राचार्य एवं समस्त व्याख्याताओं के संचयी प्रभाव से 02 वेतनवृद्धि रोकने की अनुशंसा संचालनालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर से की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर तत्काल संस्था में शिक्षकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है।

भूमि पेडनेकर ने छोटी ड्रेस में करवाया बोल्ड फोटो शूट, इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही हुआ वायरल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours