Mononucleosis : सिर्फ Kiss करने से हो सकती है मोनोन्यूक्लिओसिस बीमारी, ऐसे करें पहचान

1 min read

Mononucleosis Kissing Disease: अगर आप अपने दोस्तों या बाकी लोगों के साथ अपने खाने की प्लेट शेयर करते हैं, किसी को किस करते हैं तो यह एक बीमारी को आमंत्रित कर सकता है. यह डिजीज है, जो मुंह से लार निकलने के कारण होता है. इस बीमारी का नाम है मोनोन्‍यूक्लिओसिस. मोनोन्‍यूक्लिओसिस यानी मोनो एक बीमारी है, जो एपस्टिन बार वायरस की वजह से होती है. ये बीमारी टीनएज या एडल्‍ट्स में ज्यादा देखने को मिलती है. छोटे बच्‍चों में इसके कम लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन एडल्‍ट्स के लिए यह खतरनाक भी हो सकती है. यह इंफेक्‍शन आमतौर पर सलाइवा के संपर्क में आने से फैलता है. यह बीमारी इंफेक्‍टेड व्‍यक्ति के छींकने और खांसने की वजह से भी दूसरों को हो सकती है. ज्यादातर ये बीमारी किस करने से होती है. ये बीमारी ग्रुप में अधिक दिखाई देती है. चलिए मोनो और इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में जान लेते हैं.

Read More : Road Accident: एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, पूर्व विधायक की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे

क्‍या है मोनोन्‍यूक्लिओसिस?

Mononucleosis Kissing Disease: मोनोन्‍यूक्लिओसिस यानी मोनो एक वायरल इंफेक्‍शन है जो बच्‍चों और एडल्‍ट्स को हो सकता है. मोनो को किसिंग डिजीज भी कहा जाता है क्‍योंकि ये इंफेक्‍टेड व्‍यक्ति की सलाइवा के संपर्क में आने से फैल सकता है. उम्र के साथ बच्‍चों में एंटीबॉडीज डेपलप हो जाती है जो इस बीमारी से लड़ने में काम आ सकती है. इस इंफेक्‍शन से गले में खराश, बुखार और खांसी की समस्‍या हो सकती है. इंफेक्‍शन को बॉडी से निकलने में लगभग 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है.

Chhattisgarh Today

लक्षण

इसका सबसे पहला लक्षण होता है आम दिनों से ज्यादा थकान होना.
गले में पूरा दिन खराश होना, दवाई से भी आराम न मिलना.
बुखार और गर्दन के पास टॉन्सिल होना भी इसका लक्षण है.
सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते होना भी मोनो के लक्षण हैं.
वायरस होने के बाद आप चार से छह सप्ताह तक यह लक्षण महसूस कर सकते हैं. बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण आमतौर पर कुछ हफ्तों के बाद कम हो जाते हैं. हालांकि, सुस्ती और बढ़े हुए लिम्फ नोड्स कई हफ्तों तक बने रह सकते हैं.

Read More : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, कुछ ही दिन पहले शुरू की थी नई एयरलाइन कंपनी

इलाज

मोनो का कोई टीका या इलाज नहीं है. जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबायोटिक्स और अन्य वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंटीवायरल दवाएं मोनो के खिलाफ अप्रभावी हैं. इसके बजाय आप घर पर देखभाल कर अपने बच्चे का ध्यान रख सकते हैं.  इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करने की जरूरत है. मोनो आपको जल्दी थका देता है. ऐसे में नींद आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता में मदद करती है. शारीरिक व्यायाम भी इसमें आपको मदद करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours