क्वाइल और अगरबत्ती की छुट्टी, अब मोबाइल ऐप्स से भगा सकते है मच्छर? ऐसे करेगा काम! लोग कर रहे हैं धड़ल्ले से इस्तेमाल

1 min read

नई दिल्ली : mosquito killer apps: इन दिनों कई तरह के ऐप आपको गूगल स्टोर या प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएंगे. इनमें से कई ऐसे ऐप भी होते हैं जो वाकई काम नहीं करते और ना ही इससे उम्मीद की जा सकती है कि जिस बात का दावा वो कर रहे हैं वो काम सच में हो. इन दिनों एक मच्छर भगाऊ ऐप काफी चर्चा में है. जहां एंड्राइड यूज़र्स इस ऐप को धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.

Read more : ‘कपड़े ठीक नहीं पहने जाओ बदलकर आओ’, कहकर मशहूर रेस्टोरेंट के गार्ड ने महिला को रोका, जानिए पूरा मामला

मार्केट में चल रहे mosquito killer apps

तेजी से आगे भागती तकनीक के दौर में अब ऐसा ऐप भी मार्केट में आ गया है जिससे आप मच्छर भगा सकते हैं. ऐसा दावा करता है ये ऐप लेकिन इसकी सच्चाई क्या है और क्या ये वाकई काम करता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मच्छर भगाने के लिए ये इकलौता नहीं बल्कि ऐसे कई ऐप्स आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे. इन ऐप्स को बनाने वाले ये दावा करते हैं कि ऐप के ऑन होने पर आपके आसपास से मच्छर भाग जाएंगे. इन सभी ऐप्स का काम करने का तरीका भी लगभग एक जैसा ही है.

ऐसे करते हैं काम

mosquito killer apps: अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ये ऐप काम कैसे करते हैं. जो जानकारी ऐप में दी गई है उसके अनुसार, ये लो फ्रीक्वेंसी वाले साउंड्स प्रोड्यूस करते हैं. इससे मच्छर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले लो फ्रीक्वेंसी अल्ट्रासोनिक साउंड को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ऐप में दिए गए इन साउंड्स की फ्रीक्वेंसी काफी कम है इस वजह से किसी व्यक्ति को इसकी आवाज सुनाई नहीं देती. लेकिन वाकई क्या ये ऐप मच्छर भगाते हैं?

Read More : दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूल से लौट रहे पिता- पुत्र को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

क्या है सच?

इसका बहुत सीधा सा जवाब है ना. क्योंकि जब इस ऐप को ट्राय किया गया तो इसने कोई काम नहीं किया. इसके अलावा अगर इन एप्लिकेशंस के फीडबैक पर नज़र डालें तो यह पॉजिटिव भी नहीं है. कई लोगों ने इसके साउंड को लेकर भी शिकायत की है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours