कलयुगी मांः पति के झगड़ों से परेशान थी, गुस्से में अपने पांच बच्चों को नदी में फेंककर दे दी दर्दनाक मौत, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

1 min read

भदोही,उत्तरप्रदेशः-mother killed her 5 children  उत्तरप्रदेश के भदोही जिले की एक अदालत ने एक महिला को तीन साल पहले अपने बच्चों को गंगा नदी में फेंककर हत्या करने के मामले में 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई औरह इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

mother killed her 5 children अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विकास नारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि सुनवाई पूरी करने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्रा ने मंजू देवी को अपने पांच बच्चों की मौत का दोषी ठहराते हुए दस साल कैद में रहने की सज़ा सुनाई और इसके साथ ही उस पर दस हज़ार रूपये का अर्थदंड भी लगाया. उन्‍होंने बताया कि दोषी को अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा.

एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी 

mother killed her 5 children घटना के बारे में भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि जिले के गोपीगंज थानाक्षेत्र में जहांगीराबाद निवासी मंजू देवी का अपने पति से विवाद हुआ जिसके बाद मंजू देवी अपने पांच बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (आठ), शिवशंकर (छह) और केशव (चार) को गंगा नदी में डुबाकर घाट पर ही बैठी थी. उन्होंने बताया कि जब लोगों ने मंजू देवी से पूछा तो उसने बताया कि अपने पति से रोज़-रोज़ के विवाद से तंग आकर सबको गंगा में फेंक कर मार डाला.

mother killed her 5 children अप्रैल 2020 की है घटना

mother killed her 5 children कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से पांचों बच्चों का शव निकालकर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना 12 अप्रैल, 2020 की सुबह हुई थी. विकास नारायण सिंह ने बताया कि अदालत में आरोपपत्र प्रेषित होने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्रा की अदालत में सुनवाई चली और अभियोजन की तरफ से कई सबूत पेश किये गए. उन्होंने बताया कि अदालत ने सोमवार को सजा सुनाई.

mother killed her 5 children

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours