
ग्वालियर: Mother Romance With Lover Son क्या कोई मां अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर सकती है? सुनने में यह बात अजीब सी लगेगी लेकिन यह सच है। तीन साल के मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर को नहीं पता था कि जिस मां ने उसे 9 महीने पेट में पाला है वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी। ग्वालियर जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर का अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अनैतिक संबंध था। इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के अपने मासूम बेटे को नीचे फेंक दिया और उसकी मौत हो गई।
Mother Romance With Lover Son इस मासूम का कसूर इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में हुए देख लिया था। महिला को लगा कि उसका बेटा, पति को उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ बता देगा। इसी से घबरा कर उसने अपने जिगर के टुकड़े सनी उर्फ जतिन को छत से फेंक दिया। दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे आई थी। उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह यही मानकर चल रहे थे कि असावधानी वश उनके बेटे का पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हुई है।
Mother Romance With Lover Son
Mother Romance With Lover Son लेकिन कुछ दिनों बाद आखिरकार ज्योति ने खुद अपने पाप को पति के सामने बयां किया। पति ने सब कुछ सहते हुए उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उन्होंने यह सबूत एक आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर को उस समय ही गिरफ्तार कर लिया। अब उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के समय उदय भी छत पर ही मौजूद था। 28 अप्रैल को प्लास्टिक के दुकान के उद्घाटन के सिलसिले में ध्यान सिंह ने कई लोगों को बुलाया था इनमें उदय इंदौलिया भी शामिल था।
Mother Romance With Lover Son इस बीच सब की नजर बचाकर ज्योति और उदय छत पर चले गए। इसी दौरान मासूम सनी उर्फ जतिन भी छत पर अपनी मां के पीछे-पीछे पहुंच गया था जिसे देख उसकी मां घबरा गई और उसने अपने ही बेटे को मार डाला। बहरहाल इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है।