MP:प्रभात झा ने कमलनाथ को कहा चीनी एजेंट

1 min read

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजनीति में अंततः चीन की एंट्री हो गई। शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कमलनाथ को चीन का एजेंट बताया तो पार्टी ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी को पहले की चीन यात्राओं पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भोपाल में पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन के पक्ष में काम किया था। झा ने दावा किया कि इससे संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं। कमल नाथ को चीन का एजेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कांग्रेस पार्टी के बीच समझौता हुए। इससे चीन को फायदा हुआ और बदले में उसने राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया। झा ने कहा कि उद्योग मंत्री रहते हुए इसके जिम्मेदार कमल नाथ ही थे।

नरेंद्र सलूजा ने प्रभात झा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब से ज्योतिरeदित्य सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया,तब से वे बेचैन हैं और उल-जुलूल बयान दे रहे हैं। 10 बार के सांसद कमलनाथ पर आरोप लगाने से पहले प्रभात झा को एक बार पार्षद या सरपंच का चुनाव लड़ना जाहिए।

सलूजा ने आगे कहा कि झा वर्षों पुरानी बात को छोड़कर पहले शिवराज सिंह की प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सितंबर 2011 की चीन यात्रा को देख लें। वर्ष 2016 में 19 से 23 जून तक की 5 दिवसीय चीन यात्रा पर गौर करें और 26 जून 2016 को चीन को लेकर किया उनका ट्वीट पहले पढ़ लें। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि शिवराज ने इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान पीथमपुर में चीनी कंपनियों के लिए अलग से जमीन रखवा कर उन्हें विशेष रियायतें दी थीं। सलूजा ने गुजरात सीएम के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार बार चीन की यात्रा की भी चर्चा की। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पांच बार चीन की यात्रा पर जा चुके हैं।

उपचुनावों से पहले प्रदेश की राजनीति में चीन की एंट्री से सियासी माहौल गरमा रहा है। चुनावी मुद्दों की कमी से जूझ रही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर चीन की मदद लेने और देने का आरोप लगा रही हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में राजनीति का रंग कैसा होता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours