MP में 'मामा' रिटर्न्स! चौथी बार बने मुख्यमंत्री

1 min read

भोपालशिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले, सोमवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्‍हें नेता चुन लिया गया था। नेता चुने जाने के बाद शिवराज ने कहा, “मैं ईमानदारी से मध्‍य प्रदेश के विकास के लिए काम करूंगा। लेकिन अभी COVID-19 के प्रसार को रोकना उद्देश्‍य है। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शपथग्रहण समारोह का जश्‍न न मनाएं और सड़कों पर न निकलें। उन्‍हें घर पर रहना चाहिए और नई सरकार के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।”

पीएम ने दी बधाईपीएम नरेंद्र मोदी ने शिवराज को सीएम बनने पर बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट मे कहा, “शिवराज सिंह चौहान को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह एक योग्‍य और अनुभवी प्रशासक हैं जो एमपी के विकास को लेकर बेहद जुनूनी हैं। राज्‍य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से जुड़े पर्यवेक्षकभाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी विधायकों की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दल के नेता के चयन के लिए विधायकों को आमंत्रित किया। जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधायक दल के नेता के रूप में चौहान के नाम का प्रस्तावित किया, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। बैठक में पर्यवेक्षक बनाए गए राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण और एमपी के प्रभारी विनय सहस्‍त्रबुद्धे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। भाजपा की सरकार बनना तय है, क्योंकि वर्तमान में भाजपा के पास सदन में उपलब्ध सदस्यों की संख्या के मुकाबले बहुमत है।

पढ़ें:

मास्‍क लगाकर मीटिंग में आए विधायकभाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कहना है, “रीवा, सीधी, सिंगरौली आदि स्थानों के विधायक बैठक में नहीं आ पाए, मगर उनकी सहमति ली गई। कुल विधायकों में 80-85 प्रतिशत विधायक बैठक में पहुंचे।” भाजपा ने कोरोनावायरस को लेकर बैठक में हिस्सा लेने आने वाले विधायकों को अन्य किसी को साथ न लाने के निर्देश दिए थे, जिसका सभी ने पालन किया। इसके अलावा विधायक मॉस्क लगाए हुए थे और उन्होंने सेनेटाइजर का उपयोग कर ही बैठक में हिस्सा लिया।

विधानसभा का क्‍या है हाल?230 सदस्यों वाली विधानसभा में 25 स्थान रिक्त हैं। वर्तमान में 205 विधायक हैं, जिसमें भाजपा के 106 विधायक हैं। सपा का एक, बसपा दो और चार निर्दलीय हैं। इस तरह वर्तमान में भाजपा को बहुमत हासिल है। इस तरह 25 स्थानों पर आगामी समय में होने वाले उपचुनाव सरकार के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।

15 महीने में वापस पाई सत्‍तासाल 2018 में शिवराज लगातार चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनने की तैयारी में थे। बुधनी सीट से शिवराज तो जीत गए मगर बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 109 सीटें ही हासिल हो पाईं। कांग्रेस भी अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं जुटा सकी थी मगर बसपा, सपा और निर्दलीयों को साथ लेकर कमलनाथ मुख्‍यमंत्री बने। उनकी सरकार को 15 महीने भी नहीं हुए थे कि मध्‍य प्रदेश में पासा पलट गया। शिवराज ने कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को अपने साथ कर लिया और 22 कांग्रेसी विधायक भी बागी हो गए। कमलनाथ सरकार गिर गई और शिवराज यानी ‘मामा’ की फिर से मध्‍य प्रदेश की सत्‍ता में वापसी हो गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours