Congress Candidates 1st list 2023: आखिरकार जारी हो गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! 140 सीटों पर हुई चर्चा

1 min read

भोपाल। MP Congress Candidates 1st list 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। तो दूसरी ओर पार्टी अब अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में आज एक बार फिर नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई थी। CEC बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अभी हमारे CEC की बैठक हुई है। हमने बहुत सारे नामों पर चर्चा की है। फिलहाल अभी को फैसला नहीं हुआ है और ये फैसला अगले 6 से 7 दिनों में करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने बैठक में 140 सीटों पर चर्चा की है। लेकिन फाइनल फैसला नहीं हुआ है। सबके सुझाव के बाद हम फिर से बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 230 सीटों के लिए एक साथ सूची जारी नहीं करेंगी। पहली सूची 6 से 7 दिनों में जारी कर सकती हैं। जिसके बाद दूसरी सूची पर भी जल्द मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस चार भागों में टिकट फाइनल करेंगी। जिस सीट में सबसे ज्यादा पेज फंसा हुआ है उस सीट के लिए आखिरी में जारी होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours