शिवपुरी: MP Police Transfer मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। 19 अगस्त शनिवार को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह 23 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। कार्यवाहक निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, समेत कई पदों में फेरबदल किया गया है।
MP Police Transfer
MP Police Transfer थाना पिछोर में पदस्थ कार्यवाहक उपनिरीक्षक विनोद भार्गव को थाना कोलारस में ट्रांसफर किया गया है। थाना पिछोर के कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को थाना करैरा की जिम्मेदारों सौंपी गई है। वहीं खनियाधाना के सहायक उपनिरीक्षक अजय पटेल को नरवर थाने में ट्रांसफर किया गया है। थाना मायापुर के आरक्षक गणेश मांझी को थाना पिछोर की कमान सौंपी गई है। थाना कोतवाली आरक्षक अरविन्द का तबादला थाना खनियाधाना में किया गया है।
MP Police Transfer थाना सुरवाया के प्रधान आरक्षक हर्ष झा को थाना खनियाधाना ट्रांसफर किया गया है। कार्यवाहक उपनिरीक्षिक चरण सिंह को थाना सुनारी से हिम्मतपुर में पदस्थापित किया गया है। प्रधान आरक्षक घनश्याम को थाना पिछोर से थाना दिनरा ट्रांसफर किया गया है।