MP SET Result 2023 : तीन और विषयों का एमपी राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

1 min read

MP SET Result 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी सेट परीक्षा का तीन और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन और संस्कृत का परिणाम घोषित किया गया है। इससे पहले कॉमर्स, होम साइंस और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शेष 28 विषयों का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 34 विषयों के लिए एमपी सेट परीक्षा हुई थी। आयोग पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज व कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर रहा है।

MP SET Result 2023 : नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार व एमपी शासन की आरक्षण नीति के अनुसार 87 फीसदी परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 13 प्रतिशत अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर) के लिए परीक्षा परिणाम प्रावधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है। शेष 13 प्रतिशत ओबीसी, या 13 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायलयीन प्रकरण के अंतिम फैसले के बाद घोषित किया जाएगा।

सेट परीक्षा 27 अगस्त 2023 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम ) व समस्त ऐच्छिक 34 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours