अगले चार दिन तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

1 min read

भोपाल: mp weather report today मध्य प्रदेश में जल्द मौसम बदलने वाला है। नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में चार दिन तक मौसम खराब रहेगा। मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश देखी जाएगी। इस दौरान 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आंधी बारिश के बाद तापमान में कमी आएगी। इससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि कुछ जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है।

Read More: आज मासिक शिवरात्रि के दिन खुलेंगे इन राशियों के भाग्य का द्वार, भगवान शिव की बरसेगी अपार कृपा, पूरी होगी हर कामना

mp weather report today मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों पर एक्टिव नजर आ रहा है। एक वेदर सिस्टम मराठवाड़ा और आसपास के इलाकों पर भी बना हुआ है। इन वेदर सिस्टम का प्रभाव उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर मध्य प्रदेश में इसका तगड़ा असर देखने को मिलेगा।

Read More: कांग्रेस दफ्तर के बाहर लाठी डंडों से हमला! कई गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें Video

mp weather report today

mp weather report today मौसम विभाग ने 6 से 9 मई के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छह और सात मई को आंधी, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मध्य प्रदेश में आठ और नौ मई को मौसमी गतिविधियां अपने चरम पर होंगी।

Read More: School Closed : सभी स्कूल, काॅलेज आज बंद, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, जानिए क्या है वजह

mp weather report today मौसम विभाग ने आठ और नौ मई को जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, खरगोन, छतरपुर, रीवा जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, बालाघाट समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से झारखंड और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, सरोज पांडे, विजय बघेल समेत इन नेताओं का भाग्य होगा कैद

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours