MP Weather Update : प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी..! चारों ओर दिख रहा सर्द हवाओं का कहर, जानें आपके शहर का हाल..

1 min read

Rain alert in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम ​का मिजाज बदलता जा रहा है। राज्य के कई दिलों में बारिश के साथ धुंध का असर भी साफतौर से देखा जा रहा है। वहीं आगामी 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। दिसंबर माह शुरू शुरू हो गया है। इस माह के पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है।

 

वेदर सिस्टम सक्रिय

Rain alert in Madhya Pradesh : एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। अलग-अलग स्थानों पर बने 3 वेदर सिस्टम से जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में धीरे धीरे गिरावट आना शुरू होगी, लेकिन तेज ठंड का असर दूसरे हफ्ते से देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update : एमपी मौसम विभाग ने आज गुरुवार को नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है। रायसेन, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, अशोकनगर, उमरिया, कटनी, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, आगर मालवा, नीमच, श्योपुर कला, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर और निवाड़ी जिले में भी कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने की भी चेतावनी जारी की है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours