‘मेरी दिल की धड़कनें’….. टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद MS धोनी का आया रिएक्शन, टीम इंडिया को इस अंदाज में दी बधाई

1 min read

MS Dhoni On Team India:ICC खिताब के लिए भारत का 11 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल’ कप्तानी के दम पर खत्म हुआ, जब दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखें भी छलछला गई. भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद धोनी का आया रिएक्शन

MS Dhoni On Team India भारत के पहले टी20 वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफें की हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘वर्ल्ड कप चैम्पियन 2024. मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थी. शांतिचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाए रखकर शानदार प्रदर्शन किया. देश में और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई. जन्मदिन के शानदार उपहार के लिए धन्यवाद.’ धोनी अगले महीने 43 वर्ष के हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours