परीक्षा के दौरान टीचर ने ब्लूटूथ के शक में हिजाब उतारने को कहा, गुस्से में छात्रा एग्जाम हॉल से निकली

1 min read

Muzaffarpur Hijab News:हिजाब को लेकर देश और दुनिया में चर्चा चल रही है. अभी कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब बैन का मुद्दा शांत भी नहीं हुआ है कि अब बिहार में हिजाब को लेकर हंगामा हो गया. रविवार (16 अक्टूबर) को बिहार के मुजफ्फरपुर में एमडीडीएम कॉलेज में इंटर सेंटअप की परीक्षा के दौरान कथित तौर पर हिजाब हटाने की बात पर छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Muzaffarpur Hijab News: छात्रा ने बताया कि, “परीक्षा देते समय टीचर ने हिजाब हटाकर कान दिखाने के लिए कहा कि कहीं ब्लूटूथ तो नहीं लगा है. हमने कान दिखाया, लेकिन उन्होंने फिर भी हिजाब हटाने के लिए कहा.” इस मामले पर एमडीडीएम कॉलेज की प्रिंसिपल का बयान भी सामने आया है.

कॉलेज प्रिंसिपल ने क्या कहा?

Muzaffarpur Hijab News: कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि, “बहुत सारी लड़कियों ने परीक्षा से पहले अपना मोबाइल जमा करा दिया था. टीचर जब हिजाब पहनी एक लड़की के पास उसका कान देखने पहुंचे तो उस लड़की ने कान दिखाने से मना कर दिया और गुस्से में बाहर चली गई.” उन्होंने कहा कि, “जानकारी की मुताबिक उसने असामाजिक तत्वों और पुलिस को खबर की. उसने कहा कि वह परीक्षा नहीं देगी, लेकिन अपने कान नहीं दिखाएगी. फिर उसने इस मुद्दे को धर्म के आधार पर उठाना शुरू कर दिया.”

Muzaffarpur Hijab News:थाना प्रभारी ने दी जानकारी

Muzaffarpur Hijab News: वहीं छात्रा की सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे मिठनपुरा थाना प्रभारी श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. हमने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को शांत कराया. साथ ही परीक्षा भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई. छात्राओं ने कोई शिकायत नहीं की तो मामला दर्ज करने की कोई बात ही नहीं है. फिलहाल स्थिति पर हमारी नजर है.

Muzaffarpur Hijab News

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours