राजधानी रायपुर में 25 अप्रैल को राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह

1 min read

रायपुर:- पूरे देश में इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ राज्य सहकारी बैंक को (अपेक्स बैंक) को राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैेंक्स महासंघ (नेफस्कॉब) मुंबई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में राष्ट्रीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन आयोजित करने का दायित्व मिला है। जिसके परिपालन में नेफस्कॉब के संचालक मंडल की बैठक 24 अप्रैल को नवा रायपुर स्थित मेफेयर गोल्फ रिसार्ट हॉटल में आयोजित की गई है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईंस कालेज के पास रायपुर राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल को किया जा रहा है।

सहकारी सम्मेलन में देशभर के सहकारिता क्षेत्र के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ के सहकारिता क्षेत्र के लगभग 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संबंध में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आज पंडरी रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि इस सहकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। चंद्राकर ने बताया कि सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में सरकार की योेजनाओं पर गहन चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सहकारिता की महत्वाकांक्षी गतिविधियां जैसे- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, ऋण माफी, गोधन न्याय योजना के संबंध में राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल अवगत होंगे तथा भ्रमण कर इन योजना का अवलोकन करेंगे। इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव एलाएंस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव सम्मेलन में शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश में काम करने वााले सर्वोत्कृष्ट 18 सहकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किया जाएगा।

सम्मेलन के अतिविशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव द्वय द्वारिकाधीश यादव और विकास उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, अध्यक्ष नेफस्काब मुंबई कोंडुरू रविन्दर राव, अध्यक्ष नेफेड एवं अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-आपरेटिव बैंक डॉ. बिजेन्द्र सिंह, एम.एल.सी. एवं अध्यक्ष बिहार स्टेट को आपरेटिव मार्केटिंग यूनियन डॉ.सुनील कुमार सिंह और महापौर रायपुर एजाज ढेबर होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंबिकापुर रामदेव राम, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर पंकज शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग जवाहर वर्मा और अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ झुनमुन गुप्ता शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours