घर बैठे मोटी कमाई! पत्नी के नाम आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने खाते में आएंगे 4500 रुपए

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्ली: National Pension Scheme देश ही नहीं दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। महंगाई का सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास लोगों पर देखने को मिला है। ऐसे में महंगाई से मुकाबला करने के लिए बेहद जरूरी हो गया है कि पति-पत्नी दोनों काम करें। लेकिन अगर आपकी पत्नी घरेलू महिला है और वह बाहर काम करने के बजाए घर पर काम करना पसंद करती है तो भी वो हर महीने 45,000 रुपए कमा सकती है।

Read More: फ्रंट ओपन कपड़े पहन अवार्ड शो में पहुंची कियारा आडवाणी, कैमरे के सामने ऐसे दिया पोज़, तस्वीरों से नहीं हटेगी नज़रें

पत्नी के नाम खुलवाएं ये स्पेशल एकाउंट

National Pension Scheme अपनी पत्नी के नाम पर आप न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी वाइफ को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्‍त रकम देगा। साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी वाइफ को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More: कॉमेडियन भारती सिंह ने दिया बेटी को जन्म? कहा- फोन पर मिल रहे बधाई संदेश

हर महीने मिलेगा 45000 रुपए

आप अपनी पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खुलवा सकते हैं। अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें।

Read More: ‘पीएम मोदी को मारने के लिए तैयार हैं 20 स्लीपर सेल, उनके पास है 20 किलो RDX’ धमकी भरे ईमेल से हुआ खुलासा

बनेगा ₹1.14 करोड़ का फंड

उदाहरण से समझिए- आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। अगर उनको निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

Read More: 26 साल की फेसम एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, बॉडी के साथ हुई इतनी बर्बरता जानकर कांप जाएगी रूह

कितनी मिलेगी पेंशन

  • उम्र-
    30 साल
  • निवेश की कुल अवधि-
    30 साल
  • मंथली कंट्रीब्यूशन-
    5,000 रुपए
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न-
    10 फीसदी
  • कुल पेंशन फंड-
    1,11,98,471 रुपए मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं
    44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम
    67,19,083 रुपए अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
  • मंथली पेंशन-
    44,793 रुपए

Read More: महिला ने खोजा पैसे कमाने का अनोखा तरीका, 5000 रुपयों के लिए पार्टनर से करवाती है ‘गंदा’ काम!

औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

Read More: रायपुर में IPL सट्टे की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 13 सट्टेबाज गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से ऑपरेट करते थे सट्टा बाजार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours