National Ramayana Festival In Raigarh: राम, लक्ष्मण और सीता के मनमोहक रूप देख ठहर गई लोगों की निगाहें, देखें तस्वीरें

1 min read
National Ramayana Festival In Raigarh: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय  राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका शुभारंभ किया।यहां से करीब 4500 किमी दूर 12 सदस्यीय कम्बोडिया की अंतर्राष्ट्रीय रामायण टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अपने आकर्षक वेशभूषा के साथ 25 मिनट की प्रस्तुति में दर्शकों का दिल जीत लिया। मौका था अहिरावण हनुमान प्रसंग का।
National Ramayana Festival In Raigarh: People's eyes stopped after seeing beautiful Ram, Laxman and Sita

National Ramayana Festival In Raigarh: छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करते हुए दिखाई दिया। पूरे देश में अपनी तरह का अनोखा आयोजन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
National Ramayana Festival In Raigarh: People's eyes stopped after seeing beautiful Ram, Laxman and Sita

इंडोनेशिया दल ने मार्च पास्ट किया, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।
National Ramayana Festival In Raigarh: People's eyes stopped after seeing beautiful Ram, Laxman and Sita

National Ramayana Festival In Raigarh: कर्नाटक से आए दल एवं महाराष्ट्र  से आए 18 सदस्यीय कलाकार दल ने मार्च पास्ट में अद्भुत प्रस्तुति दी है। इनके आगे आगे बजरंग बली चलते हुए दिखाई दिए।
National Ramayana Festival In Raigarh: People's eyes stopped after seeing beautiful Ram, Laxman and Sita
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में 12 राज्यों के 270 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें प्रदेश के 70 कलाकार और विदेशों से 27 कलाकार शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours