Raipur Blue Water Hadsa: नवा रायपुर के ‘ब्लू वाटर’ में बड़ा हादसा, तीन लोगों के डूबने से मौत, रेस्क्यू जारी

1 min read

रायपुरः-Nava Raipur blue water pond छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौत हो जाने से दर्दनाक हादसा हो गया है. डूबने वालों की पहचान नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम के रूप में हुई है, जो गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे. माना थाना पुलिस अधिकारियों और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अब तक, दो शवों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, जबकि शेष एक की तलाश अभी भी जारी है. घटना माना थाना क्षेत्र में हुई.

चार युवक ब्लू वाटर आए थे

Nava Raipur blue water pond अभी तक मिली रिपोर्टों से पता चलता है कि चार युवकों का एक ग्रूप नहाने के लिए ब्लू वाटर में गया था, जिसके कारण डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस और बचाव दल तीसरे युवक के शरीर का पता लगाने अथक प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना कर रहा है. हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी हुई हैं और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चला रहा है.

Nava Raipur blue water pond बता दें कि ब्लू वॉटर लेक में भयानक दुर्घटना जिन तीन युवकों की मौत हुई, उनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी.  वहीं पुलिस ने पीड़ितों की पहचान छात्रों के रूप में की है और फिलहाल उनके बारे में और जानकारी जुटा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने दोस्त असगर अली के साथ,रविवार की शाम को खदान के पास इंजॉय करने के लिए एकत्र हुए थे. कपड़े उतारने के बाद तीनों पानी में उतरे, लेकिन अचानक नजरों से ओझल हो गए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours