100 करोड़ की मांग के साथ इस एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी और साले पर किया केस, लगाए ये गंभीर आरोप

1 min read

Nawazuddin Siddiqui filed a case against his ex-wife and brother-in-law : मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि की एक याचिका दाखिल कर अपनी पूर्व पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दीकी और उनके भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी से यह आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है कि दोनों ने उनके खिलाफ गलत और मानहानि वाले बयान दिए हैं। इस याचिका पर न्यायमूर्ति रियाज छागला द्वारा 30 मार्च को सुनवाई किए जाने की संभावना है। अपनी पूर्व पत्नी के साथ वैवाहिक विवादों में घिरे नवाजुद्दीन ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि आलिया और उनके भाई पर अभिनेता के लिए कोई भी बयान या टिप्पणी करने से स्थायी रूप से रोका जाए।

 

 

Nawazuddin Siddiqui filed a case against his ex-wife and brother-in-law : अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी एवं उनके भाई से लिखित में माफी दिलवाने को भी कहा है। याचिका के अनुसार, नवाजुद्दीन ने 2008 में शम्सुद्दीन को अपना मैनेजर नियुक्त किया था और अपने सभी वित्तीय कार्य ‘आंख मूंदकर’ उन्हें सौंप दिए थे। इसमें आरोप लगाया गया कि शम्सुद्दीन ने नवाजुद्दीन के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा किया और अभिनेता के धन से संपत्ति खरीदी। इसमें कहा गया कि जब अभिनेता को फर्जीवाड़े के बारे में पता चला और उन्होंने पूछताछ की तो शम्सुद्दीन ने आलिया को नवाजुद्दीन के विरुद्ध मामला दाखिल करने के लिए उकसाया। अभिनेता ने दावा किया कि आलिया और शम्सुद्दीन ने उनके साथ 21 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।

 

हाईकोर्ट गुरुवार (30 मार्च) को याचिका पर सुनवाई कर सकता है। ‘हरामखोर’ अभिनेता ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह अपनी पूर्व पत्नी और भाई को उनके खिलाफ कोई और मानहानिकारक टिप्पणी करने से रोके। उन्होंने दोनों से लिखित माफीनामा भी मांगा है। ‘बदलापुर’ के स्टार ने अपनी अलग रह रही पत्नी और भाई पर अपने धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया, जिससे उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours