Chhattisgarh News: नक्स​लियों के बीच फिर ताबतोड़ मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, फायरिंग अभी भी जारी

1 min read

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सलातोंग इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. पूरा मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की.

दोनों ओर से जारी है फायरिंग

यह गोलीबारी सलातोंग इलाके में चल रही है. सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सलातोंग इलाके में हुई. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जिले की डीआरजी और सीआरपीएफ की सीओबीआरए की अलग-अलग टीमें नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं. तभी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

एक नक्सली ढेर

बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान मुठभेड़ की घटना हुई. इलाके में अभी भी सैनिक मौजूद हैं. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. डीआरजी के जवान नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours