कांकेर: Naxalites killed villager in Kanker जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत जूंगड़ा गांव में ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. 26 जून को जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा का शव सड़क पर मिला था. पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने बैनर बांधकर ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली.
Naxalites killed villager in Kanker
Naxalites killed villager in Kanker हत्या के एक हफ्ते बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा आलपरस मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर सनकू राम गोटा की हत्या की बात कबूली. नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में हत्या करना स्वीकार किया है. बैनर में लिखा है कि पार्टी का समाचार कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण मौत के घाट उतारा गया है.
हफ्तेभर बाद ली हत्या की जिम्मेदारी
Naxalites killed villager in Kanker नक्सली जब किसी व्यक्ति को मुखबिरी के शव में हत्या करते है तो वही पर्चा छोड़ कर जाते है. या दूसरे तीसरे दिन बैनर-पोस्टर लगाकर हत्या करने की जिम्मेदारी लेते है. सनकू राम गोटा की हत्या 26 जून को हुई थी, नक्सलियों ने इसकी जिम्मेदारी सप्ताह भर बाद ली है.
नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की बात स्वीकारी
Naxalites killed villager in Kanker कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जून को दोपहर 1 बजे ग्राम जूंगड़ा के सनकु राम गोटा की मृत्यु/हत्या की सूचना को लेकर सरपंच (पानीडोबिर) के नेतृत्व में ग्रामीण थाना आए थे. मामले की जांच जारी थी. इसी बीच नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की बात स्वीकारी है. सारे पहलुओं की जांच की जा रही है.
Naxalites killed villager in Kanker कोयलीबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने बीते दिनों अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया. कोयलीबेड़ा के जंगल में पुलिस को मृत नक्सली का शव मिला था.