Asia Cup 2023 : इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, इस टीम ने एशिया कप 2023 में की एंट्री, क्वालीफाई कर बनाई जगह

1 min read

Nepal qualifies for Asia Cup 2023 : क्रिकेट में होने वाले एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है। इस टूर्नामेंट के अभी तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में एशियाई महाद्वीप के क्रिकेट प्लेइंग नेशन भाग लेते हैं। पिछली बार साल 2022 में टूर्नामेंट आयोजित हुआ था जिसे छठी बार श्रीलंका ने जीता था। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। जबकि साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है। हालांकि, एशिया कप 2023 के कैंसिल होने की भी अटकलें लग रही हैं उसी बीच इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुछ ऐसा देखने को मिला है जो इससे पहले 39 सालों में कभी नहीं हुआ था।

Nepal qualifies for Asia Cup 2023 : आपको बता दें इस टूर्नामेंट के आगामी संस्करण में छह टीमें भाग लेने वाली हैं। जिसके लिए पांच टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नाम पहले से ही तय थे। अब छठे देश के तौर पर नेपाल ने एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एशिया कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नेपाल की टीम ने एशिया कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। यानी पहली बार नेपाल की टीम इस साल एशिया कप में खेलती नजर आ सकती है। नेपाल की टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल होगी। फिलहाल अभी इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर विवाद चल रहा है।

 

Nepal qualifies for Asia Cup 2023 : आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की छठी टीम के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा एसीसी मेन्स प्रीमियर कप का आयोजन किया गया था। नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनकर उभरी और उसने एशिया कप के आगामी संस्करण के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस टूर्नामेंट में एशिया के 10 एसोसिएट नेशन्स ने हिस्सा लिया था। जिसमें यूएई और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें भी शामिल थीं जो पहले भी कई इंटरनेशनल स्तर पर होने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। पर नेपाल ने सभी को मात देते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। फाइनल मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours