इस साल लॉन्च हो सकती है New Bajaj Pulsar, होंगे ये तीन बड़े बदलाव!

1 min read

नई बाइक खरीदने का मन बना रहें है तो थोड़ा इंतजार कर ले। ये खबर पढ़ ले क्योंकि ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल Bajaj Auto भारत में अपने नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां बजाज अपनी 2022 Pulsar N160 को मार्केट में इस महीने पेश कर सकती है, यह बाइक पिछले साल आई कंपनी की Pulsar N250 का डाउनसाइज वर्जन होगी। नई पीढ़ी की बजाज पल्सर N160 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये बाइक नई पल्सर रेंज का हिस्सा होगी जिसे Pulsar 250 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। कंपनी इसमें स्टाइल,पावर और माइलेज के बैलेंस का बराबर ध्यान रखेगी। नई N160 के साथ कई बड़े बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है और इस बाइक को नए डिजाइन के अलावा अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं इसमें नई टेल लाइट, नए रियर व्यू मिरर, नई सीट भी मिलेगी जो Plusar N250 की तरह ही होगी। अभी Pulsar N250 में Upswept side exhaust मिलता है जो इसकी लुक को काफी स्पोर्टी बनाता है हालांकि नए मॉडल को Underbelly exhaust के साथ लॉन्च किया जाएगा। New Bajaj Pulsar नई बजाज पल्सर N160 को वही फ्रेम दिया जा सकता है जो पल्सर N250 को मिला है, इसके अलावा बाइक के साथ अपडेटेड 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 17 बीएचपी ताकत और 14.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई पल्सर का इंजन कुछ ज्यादा दमदार होगा। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ ही कंपनी ने इसे सिंगल-चैनल एबीएस से लैस किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours