Electricity New Rate: प्रदेश में लागू हो गई बिजली की नई दर, अब इतना कम हो जाएगा बिल

1 min read

लखनऊ,उत्तर प्रदेशः- New electricity rates: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. आज से उन्हें बिजली बिल (Electricity Bill) में बड़ी राहत मिल गई है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के बिजली के नए टैरिफ की घोषणा कर दी है. अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी. बता दें कि 23 जुलाई को आयोग ने नई दरें घोषित की थी. पिछले काफी समय से उपभोक्ता इन दरों को कम करने की मांग कर रहे थे.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

क्या होंगी नई दरें

New electricity rates: नई दरों के मुताबिक अब 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. यानी आप बिजली का कितना भी इस्तेमाल करें आपको 6.50 रुपये यूनिट से अधिक नहीं चुकाने होंगे. दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. यहां भी घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.

Read More : Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, फिर से रद्द की गई 68 ट्रेन, यहां देखें लिस्ट..

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नई दरें

0 से 100 यूनिट बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से

Read More: पापा का हुआ एक्सीडेंट तो 7 साल का बेटा बना Zomato Delivery Boy, स्कूल के बाद 6-11 चलाता है साइकिल, सेलेब्स ने बढ़ाये मदद के हाथ

शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दरें

0 से 150 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट 6.00 रु. प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours