
लखनऊ,उत्तर प्रदेशः- New electricity rates: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. आज से उन्हें बिजली बिल (Electricity Bill) में बड़ी राहत मिल गई है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के बिजली के नए टैरिफ की घोषणा कर दी है. अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी. बता दें कि 23 जुलाई को आयोग ने नई दरें घोषित की थी. पिछले काफी समय से उपभोक्ता इन दरों को कम करने की मांग कर रहे थे.

क्या होंगी नई दरें
New electricity rates: नई दरों के मुताबिक अब 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. यानी आप बिजली का कितना भी इस्तेमाल करें आपको 6.50 रुपये यूनिट से अधिक नहीं चुकाने होंगे. दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. यहां भी घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नई दरें
0 से 100 यूनिट बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से
शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दरें
0 से 150 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट 6.00 रु. प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट