छत्तीसगढ़ की ये फेमस जगह हो सकती हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट, नोट करें लोकेशन

1 min read

New Year Celebration Destionation : साल 2022 की विदाई खट्टे मीठे यादों के साथ होने जा रही है और नए साल का सेलिब्रेशन आज रात से ही शुरू हो जाएगा. नए साल का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा. ऐसे मौके पर हर कोई घूमने का प्लान बना रहा है और आप भी बना रहे होंगे और अगर आप कंफ्यूज होंगे हैं कि कहां घूमने जाएं तो आज हम आपको बताते हैं कहां घूमने जाया जा सकता है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

New Year Celebration Destionation दरअसल छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है. राज्य का 44 प्रतिशत भू- भाग जंगल है. ऐसे में मध्य भारत में घूमने के लिए छत्तीसगढ़ लोगों की पहली पसंद बन रही है. राजधानी रायपुर की ही बात करें तो रायपुर और रायपुर से लगे जिलों में कई घूमने लायक जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. प्रकृति के और नजदीक जा सकते हैं. चलिए आज जानते हैं घूमने और पिकनिक मनाने वाले खास जगहों के बारे में.

चंदखुरी

New Year Celebration Destionation दरअसल राजधानी रायपुर ही अपने आप टूरिज्म सर्किट है. क्योंकि धार्मिक स्थलों में रायपुर देश ही नहीं दुनिया में फेमस हो चुका है. क्योंकि भगवान राम हमारे आस्था के प्रतीक हैं. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या है. लेकिन उनके तपो स्थली जहां उन्होंने 10 साल से ज्यादा वनवास काटा वो जगह है छत्तीसगढ़. रायपुर से 30 किलोमीटर दूर चंद्रखुरी में भगवान राम की माता कौशल्या की जन्म स्थली है. जहां 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा है. इस जगह में देश विदेश के नागरिक रोजाना घूमने आते हैं.

Mata Kaushalya Temple - Wikipedia

जंगल सफारी

New Year Celebration Destionation नया रायपुर में 800 एकड़ में जंगल सफारी बनाया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. आज ये जंगल सफारी एशिया महाद्वीप के बड़ा जंगल सफारी माना जाता है. इस सफारी के बीच 130 एकड़ में एक जलाशय है और मानव निर्मित इस जंगल सफारी में रोमांच बढ़ाने के लिए जंगली जानवर खुले में रहते हैं और पर्यटक बंद पिंजरे वाली गाड़ियों में घूमते हैं. जंगल के शेर को नजदीक से दहाड़ते सुनेंगे. जंगल सफारी में 4 अलग अलग सफारी बनाया गया है. शाकाहारी वन्यप्रणी सफारी, भालू सफारी, टाइगर सफारी और शेर सफारी बनाया गया है. यहां अंदर में जू का भी निर्माण किया गया है. जहां 32 प्रजाति के जंगली जानवर देख पाएंगे.

Raipur Jungle Safari and Nandanvan will open after 105 days tourists will  be able to visit | रायपुर: 105 दिनों बाद खुल रहा है नंदनवन और जंगल सफारी  लेकिन इन नियमों का

गंगरेल डैम

New Year Celebration Destionation देश में समुद्र किनारे का मजा लेने के लिए अक्सर लोग गोवा घूमने जाते हैं. लेकिन आपको कम बजट में और एक दिन में घूमकर आने की समय बाध्यता है तो छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा जा सकते हैं. राजधानी रायपुर से 100 किलोमीटर की दूरी पर गंगरेल बांध है. जहां आपको समुद्र जैसा अनुभव होगा. क्योंकि इस जगह पर वाटर एडवेंचर की पूरी सुविधा दी गई है. आप लहरों पर मोटरबोट, टेबल कुर्सियां, वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकते हैं. पानी के बीच में जानकर टापू की तरह एक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है.

गंगरेल बांध धमतरी छत्तीसगढ़ : Gangrel Dam Dhamtari Chhattisgarh : Mini Goa  Of Chhattisgarh State

New Year Celebration Destionation सिरपुर

New Year Celebration Destionation हिस्टोरिकल जगह घूमने में रुचि रखने वालों के लिए सिरपुर बेस्ट लोकेशन हो सकता है. क्योंकि राजधानी रायपुर से केवल 85 किलोमीटर दूर दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्थल है. छठवीं शताब्दी में चीनी यात्री व्हेनसांग सिरपुर आए थे. उन्होंने अपने यात्रा वृतांत में सिरपुर कर वर्णन किया है. जिसके अनुसार सिरपुर एक बंदरगाह के रूप में था जहां हजारों साल पहले जहाज चलते थे. 10 बौद्ध विहार है. हजारों बौद्ध भिक्षुओं के अध्ययन करने आने का अनुमान है. इस लिए सिरपुर को वर्ल्ड हैरिटेज के रूप में देखा जाता है. अब रोजाना देश विदेश के पर्यटक यहां घूमने आते है. बौद्ध धर्म को नजदीक से महसूस करते हैं.

सिरपुर, महासमुन्द - विकिपीडिया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours