NFHS Data : देश के इन 11 राज्यों में महिलाओं के पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर, लेकिन पुरुष इस मामले में काफी आगे

1 min read

नई दिल्लीः NFHS Data: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर औसतन ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने सेक्स पार्टनर से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं थी और वे कभी साथ रहे भी नहीं. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया.

क्या कहते हैं आंकड़े 

NFHS सामाजिक, आर्थिक और अन्य पहलुओं को देखते हुए सर्वे करती है. रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. जैसे राजस्थान, (Rajasthan) हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल है.

Read More : छत्तीसगढ़ में त्योहारों से पहले गाइडलाइंस जारी, POP से बनी मूर्तियों पर प्रतिबंध, नदियों में नहीं होगा विसर्जन, पढ़ें

राजस्थान सबसे आगे

NFHS Data: इसमें भी राजस्थान सबसे ऊपर है, जहां महिलाओं ने ज्यादा यौन साथी  बनाए हैं.यहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं जबकि पुरुषों का आंकड़ा 1.8 का ही है.वहीं राज्य में ऐसे पुरुषों की संख्या 4 फीसदी पाई गई है जिन्होंने ऐसी महिलाओं से संबंध बनाए हैं जो ना तो उनकी पत्नी हैं और ना ही वे उनके साथ लिव इन में रहते हैं. ऐसी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है. यह सर्वे 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया गया था.

Others States 

मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों  के 1.6 पार्टनर हैं. केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0 पार्टनर हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 औसतन पार्टनर हैं. हरियाणा में यह अंतर 1.8 और 1.5 का है वहीं असम में 2.1 और 1.8 का है.

Read More : प्रदेश में में 1.35 करोड़ महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी कांग्रेस सरकार, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा फ्री मोबाइल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours