रांची: NHM Employees Salary राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एनएचएम, झारखंड के अधीन कार्यरत 12000 कर्मियों की अनुबंध अवधि को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही सभी 12 कर्मियों के मानदेय में वार्षिक वृद्धि भी की जाएगी। यह फैसला मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसायटी के एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में लिया गया।
NHM Employees Salary 8 प्रतिशत इंक्रीमेंट
NHM Employees Salary एग्जीक्यूटिव कमेटी ने निर्णय लिया है कि एनएचएम, झारखंड के अधीन कार्यरत सभी कर्मियों को एनुअल इंक्रीमेंट का आधार उनका परफॉरमेंस होगा। परफॉरमेंस के आधार कर्मियों को अधिकतम 8 प्रतिशत और न्यूनतम 5 प्रतिशत एनुअल इंक्रीमेंट दिया जाएगा। इसका लाभ प्रखंड, जिला एवं राज्य मुख्यालय स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों को दिया जाएगा। प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है।
जैसा परफॉरमेंस वैसा इंक्रीमेंट
- ● टॉप 10 कर्मी को 08, 11-20 को 07, 21 से 30 को 06 और शेष 70 कर्मी को 05 इंक्रीमेंट
- ● राज्य भर के सभी एनएचएम कर्मियों को अवधि विस्तार के साथ एक्सपीरिएंस बोनस भी मिलेगा
नए पद में कार्यरत अवधि के अनुसार बोनस
NHM Employees Salary उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन कर्मियों को विगत 3-5 वर्षों तक कार्य के आलोक में 10 प्रतिशत बोनस मिला था, उन्हें 5 वर्ष पूरा होने पर शेष 5 प्रतिशत देय होगा। जबकि, 5 वर्ष पूरा होने पर जिन्हें 15 प्रतिशत बोनस मिल चुका है और उनके मानदेय में यह राशि जोड़ी जा चुकी है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। साथ जिन कर्मियों के द्वारा एनएचएम में ही एक पद से दूसरे पद पर योगदान दिया गया है, उन्हें नए पद में कार्यरत अवधि के अनुसार बोनस मिलेगा। पद विशेष पर योगदान की तिथि को कट ऑफ डेट माना जाएगा।
Read More: Desi Bhabhi Sexy Video : भाभी ने बोल्डनेस से ढाया कहर, शेयर किया बेहद सेक्सी वीडियो