नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से किया ये वादा, प्रदेशवासियों के लिए तोहफा का पिटारा

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 81वें अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यह आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सड़क निर्माण से जुड़ी नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘मैंने वादा किया है कि 2024 के खत्म होने से पहले उत्तर प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं होंगी. आज मैं 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा कर रहा हूँ.’ आपको बता दें कि यह पांचवी बार है, जब उत्तर प्रदेश इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है.

Nitin Gadkari on Yogi Adityanath

उत्तर प्रेदश की सड़के होंगी अमेरिका जैसी

नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसा करने का लक्ष्य है. आयोजन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सड़कों के निर्माण पर जोर होगा. उन्होंने आगे कहा कि इकोनॉमी, इकोलॉजी के अलावा एनवायरमेंट पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ गडकरी ने जनता से एथेनॉल, मेथेनॉल, बिजली और सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल की अपील की.

सीएम योगी का बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात कही. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता की आय में बढ़ोत्तरी करनी है तो प्रदेश की बेसिक जरूरतों को ठीक करने पर जोर देना होगा. इसे ठीक करने के लिए हमने प्रदेश के अंदर सड़कों की कनेक्टिविटी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. सीएम योगी ने गडकरी की तरीफ करते हुए कहा कि आज सकड़ों और बुनियादी ढांचे के विकास पर जिस तरह का फोकस गडकरी जी ने किया है, उसे एक बेहतरीन मॉडल के तौर पर देखा जाता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours