Nokia 5.4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Flipkart टीजर पेज से मिली जानकारी

1 min read

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global भारत में जल्द अपने एक लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मौजूद लेटेस्ट टीजर पेज से मिली है। फिलहाल कंपनी ने सटीक लॉन्च तारीख के बारे में तो जानकारी नहीं दी है लेकिन गिजमोचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में इस नोकिया स्मार्टफोन को 10 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। नोकिया भारत में अपने बजट Nokia 3.4 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। दोनों ही फोन के एक ही दिन लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Nokia 5.4 Price in India
नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 दोनों ही यूरोपीय बाजार में पहले से उपलब्ध हैं। याद करा दें कि Nokia 5.4 को €189 (लगभग 16,900 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में इस हैंडसेट की कीमत 15,000 से कम होने की उम्मीद है।

Nokia 3.4 Price in India
नोकियापावरयूजर की रिपोर्ट में बताया गया है कि नोकिया 3.4 की भारतीय बाजार में कीमत 11,999 रुपये होगी। यह कीमत फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की होगी। याद करा दें कि यूरोपियन मार्केट में फोन EUR159 (लगभग 13,700 रुपये) की कीमत के साथ उतारा गया था।

Nokia 5.4 specifications
यूरोपियन मार्केट में इस फोन को 6.39 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर और बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है। 4000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Nokia 3.4 specifications
यूरोपियन मार्केट में इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया था। फोन में 6.39 इंच एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिल सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours